वन लाइनर समसामयिकी 19.4.21
करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें विश्व आवाज दिवस और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है. • भारत ने कजाख्तान के अलमाटी में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में महिला वर्ग में कुल जितने पदक जीते हैं-7 • ब्रिटेन के गृह मंत्रालय ने हाल ही में जिस भगोड़े कारोबारी के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है- नीरव मोदी • ओडिशा में जिस नदी पर 110 करोड़ रुपये की रोपेक्स जेटी परियोजना बनेगी- धामरा नदी • विश्व आवाज दिवस (World Voice Day) जिस दिन मनाया जाता है-16 अप्रैल
• विश्व धरोहर दिवस जिस दिन मनाया जाता है-18 अप्रैल • एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में (53 किलोग्राम भारवर्ग) में जिस स्टार पहलवान ने स्वर्ण पदक जीत लिया है- विनेश फोगाट • इन्क्लूसिव इंटरनेट इंडेक्स 2021 में जिस देश को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है- स्वीडन • विश्व हीमोफीलिया दिवस (World Hemophilia Day) जिस दिन मनाया जाता है-17 अप्रैल