समाचार 25.5.21
🛑करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें एशियन क्रिकेट कॉउंसिल और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है. • एशियन क्रिकेट कॉउंसिल (एसीसी) ने 2021 एशिया कप को स्थगित करते हुए जब कराने की घोषणा की है- साल 2023 • हाल ही में मोनाको ग्रा प्री फार्मूला वन की ट्रॉफी जिसने जीत ली- मैक्स वेरस्टैपेन • अंतरराष्ट्रीय जैव-विविधता दिवस (International Day for Biological Diversity) जिस दिन मनाया जाता है-22 मई • हाल ही में जिस राज्य के मुख्यमंत्री ने वात्सल्य योजना (Vatsalya Yojana) की घोषणा की- उत्तराखंड
• अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उत्तर कोरिया में जिसे विशेष दूत के रूप में नियुक्त किया है- सुंग किम • हाल ही में जिस राज्य सरकार ने राज्य में कोरोना मरीजों के लिए उमंग के बाद अब संजीवनी परियोजना शुरू की है- हरियाणा • परमाणु ऊर्जा आयोग के जिस पूर्व अध्यक्ष का 23 मई 2021 को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया- श्रीकुमार बनर्जी • अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के अध्यक्ष जिसे नियुक्त किया गया है- नरिंदर बत्रा
🛑प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ और कोविड वैक्सीन से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने उत्तर कोरिया के लिए विशेष दूत के नियुक्ति का ऐलान किया. राष्ट्रपति बाइडन ने दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे इन के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा कि मुझे यह ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि राजनयिक सुंग किम (Ambassador Sung Kim) अब उत्तर कोरिया में अमेरिका के विशेष दूत होंगे. दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने और बाइडन ने दोनों कोरियाई देशों के बीच प्रतिबद्धताओं पर आधारित संवादों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति बाइडन ने अंतर-कोरियाई वार्ता और सहयोग का समर्थन भी किया. अमेरिका के करीबी सहयोग से हम अंतर-कोरियाई संबंधों में प्रगति पर काम करेंगे. भारत के नरिंदर बत्रा को अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के अध्यक्ष पद पर दोबारा चुना गया है. हॉकी की वैश्विक संस्था एफआईएच की 47वीं कांग्रेस के दौरान बत्रा को लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए चुना गया.
भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) के सदस्य बत्रा ने अपने प्रतिद्वंद्वी बेल्जियम हॉकी महासंघ के प्रमुख मार्क कोड्रोन को कड़े मुकाबले में दो वोट से हराया. मैक्स वेरस्टैपेन ने 23 मई 2021 को मोनाको ग्रां प्री में दबदबा बनाकर पहली जीत दर्ज की. इसके साथ ही उन्होंने अपने करियर में पहली बार फार्मूला वन चैंपियनशिप दौड़ में शीर्ष स्थान हासिल किया. रेड बुल के वेरस्टैपेन ने इस जीत के साथ 25 अंक हासिल किए और चैंपियनशिप तालिका में उन्होंने सात बार के फार्मूला वन चैंपियन लुईस हैमिल्टन पर चार अंक की बढ़त बना ली है. वेरस्टैपेन की सत्र की यह दूसरी और करियर की 12वीं जीत है. प्रतिवर्ष 22 मई को अंतरराष्ट्रीय जैव-विविधता दिवस मनाया जाता है. इसे 'विश्व जैव-विविधता संरक्षण दिवस' भी कहते हैं. इसका प्रारंभ संयुक्त राष्ट्र संघ ने किया था. हमारे जीवन में जैव-विविधता का काफी महत्व है. यह हर साल 22 मई को दुनियाभर में एक साथ मनाया जाता है. इसे सबसे पहले साल 1993 में मनाया गया था. उस समय यह 29 दिसंबर को मनाया गया था. इसके बाद साल 2001 से यह हर साल 22 मई को मनाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को जैव विविधता के प्रति जागरूक करना है. हाल ही में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वात्सल्य योजना (Vatsalya Yojana) की घोषणा की. इस योजना की घोषणा कोविड -19 के कारण अपने माता-पिता को खो चुके अनाथ बच्चों के लिए की गयी है. इस योजना के तहत, उत्तराखंड सरकार 21 वर्ष की आयु तक इन बच्चों के भरण-पोषण, शिक्षा एवं रोजगार हेतु प्रशिक्षण की व्यवस्था करेगी. एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि ऐसे बच्चों को 21 साल की आयु तक 'मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना' के तहत प्रतिमाह 3 हजार रुपये का भत्ता दिया जाएगा. बयान के अतिरिक्त सीएम ने अपने ट्विटर हैंडल के ज़रिये भी इस योजना के संबंध में नागरिकों को जानकारी दी.
🛑टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 24 मई 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से एशिया कप और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं. बता दें कि यह टूर्नामेंट साल 2020 में पाकिस्तान में होने था. इसे 2021 में श्रीलंका शिफ्ट किया गया था, लेकिन अब टूर्नामेंट दो साल बाद खेला जाएगा. इस साल महाद्वीपीय टूर्नामेंट को पाकिस्तान से श्रीलंका स्थानांतरित किया गया था, लेकिन वहां कोविड-19 मामलों के बढ़ने के कारण इसे रद्द करना पड़ा. एशिया कप का अयोजन 2018 से नहीं हुआ है. इस साल इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट को पाकिस्तान से श्रीलंका में स्थानांतरित किया गया था लेकिन वहां भी मामलों के बढ़ने के कारण इसे रद्द करना पड़ा. बता दें कि एशिया कप 2020 का आयोजन कोरोना के चलते 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया था. राज्य सरकार कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों को बाद में आने वाली दिक्कतों के समाधान के लिए हर बड़े अस्पताल में उमंग सेंटर खोलने का निर्णय पहले ही कर चुकी है. हरियाणा में कोविड मरीजों के लिए संजीवनी परियोजना शुरू की गई है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से परियोजना की शुरुआत की.
‘संजीवनी परियोजना’ उन ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा देखभाल का विस्तार करेगी, जहां वायरस की दूसरी लहर के फैलने और इस बीमारी के इलाज के बारे में जागरूकता कम है. सरकार का मानना है कि समुचित देखभाल से 90 प्रतिशत से अधिक रोगियों का घर पर ही इलाज किया जा सकता है. सरकार ने अनियंत्रित डायबिटीज और ज्यादा समय आइसीयू में रहने वाले कोरोना संक्रमितों में म्यूकरमायकोसिस नाम के फंगस इंफेक्शन के बढ़ते खतरे पर एडवाइजरी जारी की है. सरकार ने कहा है कि अनदेखी करने से यह इंफेक्शन जानलेवा हो सकता है. कोविड-19 को मात देने के बाद कवक (फंगल) संक्रमण ‘म्यूकरमायकोसिस’ की वजह से आंखों की रोशनी गंवाने के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है. म्यूकरमायकोसिस एक तरह का काफी दुर्लभ फंगल इंफेक्शन है जो शरीर में बहुत तेजी से फैलता है. इसे ब्लैक फंगस भी कहा जाता है. यह चक्रवाती तूफान बंगाल और ओडिशा में तांडव मचा सकता है. इसका असर झारखंड और बिहार में भी देखे जाने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी में यास चक्रवात की आंशका से राज्य और स्थानीय प्रशासन के साथ साथ एनडीआरएफ, कोस्टगार्ड, नौसेना, वायुसेना और थलसेना भी पूरी तरह से सतर्क हैं और प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों के लिए अपनी टीम तैनात करनी शुरू कर दी है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान गंभीर चक्रवाती तूफान उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ना जारी रखेगा, और 26 मई की सुबह तक उत्तर ओडिशा और पश्चिम बंगाल तटों से टकराएगा. इस दौरान तूफानी हवाएं 180 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चल सकती हैं.