आनंद सफलता सूत्र How to start
Updated: Apr 11, 2021
SBBNR FORMULA OF DR ANAND PRADIKSHIT retired from IAS equivalent rank...YOU CAN DO IT
Syllabus
Books
Back papers
Notes
Revision
For every exam
प्रारंभ कैसे करें शुरुआती किताबें जो खरीदना चाहिए हिंदी या इंग्लिश में
1 एक मास्टर बुक मोटी सी 2 भाग,GS और CSAT इनमे से कोई एक प्रकाशन
यूनिक स्पेक्ट्रम TMH या अरिहंत।इनमे हिस्ट्री जियोग्राफी इकोनॉमिक्स संविधान यानी तुम्हारी पॉलिटी,ETC सब मिलेगा
2 प्रतिमाह क्रॉनिकल या दर्पण
3 डेली पेपर हिन्दू या हिंदुस्तान
अब लो प्लेन पेपर वाले 20 रजिस्टर ।एग्जाम में लाइन वाले पर नहीं प्लेन पर लिखते हैं।
ब्लैक इंक बेहतर
शांत कमरा
मेज़ कुर्सी
कुर्सी साधारण न कि आरामदेह वरना सो जाओगे और हां ,बच्चे,बेड पर मत पढ़ना ।
टेबल पर लैंप
दीवार पर 3 मैप
वर्ल्ड,इंडिया,और अपना प्रदेश।
साफ बेड शीट
दीवारों पर हीरो हेरोइन न लगाना😊😊
दीवार की ओर मुंह कर के न पढ़ना।उत्तर को मुंह कर के पढ़ना
मा शुभ्रांगिनी जो शक्ति और विद्या की देवी हैं उनका का चित्र लगाओ यदि मन करे और धर्म में अनुमति हो
धर्म के अनुसार कोई चित्र ज़रूर हो
यदि धर्म में चित्र की अनुमति न हो समय से पर अल्लाह का नाम लें
पेन जो फ्लो में चले
3 पेन 3 पेंसिल सदा तैयार रखो
स्केल, ग्लोब, पेन स्टैंड ,अपनी फोटो, शीशा,
कमरे में रखो।
8 से 10 घंटे रोज़
सीरियस स्टडी .
कोई यार दोस्त GFBF टाइप के प्राणी नहीं हों।
यस बेटे,ये बात ध्यान से जान लो
रिश्ते बहुत डिस्टर्ब करते हैं
मैं NCERT के पक्ष में नही
आप पढ़ना चाहें तो रोकूंगा नहीं पर सोचिये दसियों लाख जिन NCERT पुस्तकों को पढ़ कर फेल होते हैं उन्हें नहीं,स्टैण्डर्ड ग्रेजुएशन की पुस्तकें पढ़ो।
यदि कोई नया आईएएस भी ये suggest करे तो भी आपको वो पढ़ना चाहिए जो सिलेबस कवर कर सके।वो वाकई कुछ बहुत ऊंची पुस्तकें पढ़ कर बना है पर आपको बच्चा समझता है इसलिए NCERT बताता है।
मुझे आप पर विश्वास है कि सीधे उच्च स्तर पर जा सकते हैं आप
बस जुट जाइये ,आप कर सकते हैं।