UPSC Postpones Civil Service Exam-2020 Interview कोरोना का साया: यूपीएससी ने स्थगित किया स
देश में जारी कोरोना की तीव्र दूसरी लहर के चलते संघ लोकसेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा-2020 का साक्षात्कार स्थगित कर दिया है। आयोग ने सोमवार को विधिवत बयान जारी कर यह घोषणा की।

आयोग द्वारा हर साल सिविल सेवा परीक्षा आयोजित की जाती है। परीक्षा के तीन चरण होते हैं। पहले चरण में आरंभिक परीक्षा होती है, फिर मुख्य परीक्षा और अंत में पहली दो परीक्षा में सफल आवेदकों के साक्षात्का होते हैं। इस परीक्षा के जरिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) व अन्य पदों के लिए भर्तियां की जाती हैं। बयान में कहा गया है कि साक्षात्कार व भर्ती परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम यूपीएससी की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।